पप्पू यादव ने छात्रों को लाने के लिए कोटा में खड़ा कर दिया 30 बस, लेकिन फिर भी नही आ सके छात्र

1232
0
SHARE

मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कोटा में 30 बस को खड़ा कर दिया है और इस बस के लिए पप्पू यादव को 48 लाख रुपया चुकाना होगा जिस की पहली किस्त 20 लाख पप्पू यादव ने दे दी है और अब 28 लाख रुपया बाकी है लेकिन इसके बावजूद भी कोटा में फंसे छात्र वापस नहीं आ रहे हैं क्योंकि कोटा डीएम ने साफ तौर पर कह दिया है 200 से 300 बस जब तक नहीं आते हैं बच्चों को यहां से रवाना नहीं किया जाएगा क्योंकि कम बस होने की वजह से कोटा में अफरा-तफरी का माहौल बन जाएगा इसीलिए जब तक 200 से 300 बसे कोटा नहीं पहुंचती है तब तक वहां से बच्चे बिहार नहीं आ पाएंगे पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि अपने अपने क्षेत्र में सांसद और विधायक बच्चों को लाने के लिए बस भेजें ताकि 300 बस कोटा में खड़ा हो सके और बच्चे बिहार आ पाएंगे.

LEAVE A REPLY