पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है और इस संकट की घड़ी में बड़े-बड़े लोग हाशिए पर आ गए हैं लेकिन पटना में कुछ ऐसे युवा भी हैं जो पिछले 10 दिनों से लगातार पटना की सड़कों पर असहाय बेसहारा और गरीबों को भोजन करा रहे हैं पटना के श्री साई सेवा दरबार के द्वारा राज पैलेस बैंकेट हॉल, मुसल्लाहपुर पटना में लगातार दस दिनों से कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है, जहां हर दिन पाँच सौ फ़ूड पैकेट तैयार कर के श्री साई सेवा दरबार के कार्यकर्ता जरूरतमंदों लोगो एवं थाना तक पहुंचा रहे हैं.
आज भी लगभग कुल 500 फ़ूड पैकेट (पूड़ी सब्जी) कदमकुआं, बहादुर, कंकड़बाग, पीरबहोर थाना एवं मछुआ टोली चेक पोस्ट में मौजूद पुलिस अधिकारी को सौपी गई, वही साईं सेवा दरबार से जुड़े युवा आदि और सतीश गुप्ता की पहल काफी सराहनीय है यह लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोरोना से दीन रात लड़ते हुए लोगो की मदद कर रहे है.