भागलपुर के नवगछिया से पुलिसकर्मी द्वारा वेब पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है।वेब पत्रकार नीतीश कुमार सिंह (विहान) ने बताया कि आज खबर संकलन के दौरान एसडीओ कार्यालय से वापस आते वक्त बिहार पुलिस के जवान संजीव सिंह ने उनकी बेवजह पिटाई कर दी।
पीड़ित पत्रकार का कहना है कि जब वो सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पास से नवगछिया क्षेत्र में पत्रकारिता करने का निर्गत पास लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में एक बिहार पुलिस के जवान संजीव कुमार ने उनकी पिटाई कर दी।
पत्रकार ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी नशे में था और बार-बार पास दिखाने के बावजूद भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था और पिटाई भी की गयी।
वहीं पत्रकार ने वीडियो व आवेदन के माध्यम से डीजीपी बिहार से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित पत्रकार का यह भी कहना है बिहार पुलिस के जवान ने थानाध्यक्ष से भी अभद्र व्यवहार किया है।