शराबबंदी के बाद बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या में हुआ ईजाफा

1204
0
SHARE
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्द निषेध दिवस के अवसर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के शराबबंदी के बाद से पर्यटकों के आने में इजाफा हो गया है जो राज्य सोचते है कि शराबबंदी से पर्यटक नही आएंगे उनके लिए एक उदाहरण है नीतीश कुमार कहते है कि बहुत लोग शराबबंदी के खिलाफ है वो तरह तरह की बात करते है, केरल में हमलोग गए थे लोग बताते है कि शराबबंदी इसलिए नही करते है कि टूरिस्ट नही आएंगे, हमने कह दिया था कि यहाँ पीकर मत आइये लोग यहाँ आते है शराब पीने के लिए क्या शराबबंदी के बाद पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है.
2015  में स्थानीय और विदेशी को मिलाकर जो टूरिस्ट आये थे उनकी संख्या जब शराबबंदी नही था.
2015 में 2 करोड़ 89 लाख जिसमे विदेश से आये थे 9 लाख 23 हजार लोग.
2016 में आने वाले बिहार में पर्यटक 2 करोड़ 95 लाख
10 लाख 10 हजार लोग.
2017 में आने वाले पर्यटकों की संख्या 3 करोड़ 35 लाख जिसमे 10 लाख 82 विदेशी है.
2018 में 3 करोड़ 47 लाख और विदेशी पर्यटकों की 10 लाख 88 हजार. 
वही नीतीश कुमार अपने अधिकारियों और बिहार के डीजीपी से साफ साफ कह दिया है अगर आप लोगो ने इसके बारे में ठीक ढंग से हफ्ता में 5 दीन आधे घण्टे बैठकर समीक्षा करते रहेंगे, चाहे कोई भी हो किसी को नही बख्शना है ये सब आपका काम है डीजीपी साहब, हम न किसी को फ़साने और ना किसी को बचाने के लिए कहते है.

LEAVE A REPLY