Video: बेगूसराय DM को मिला एक हफ्ते का अल्टीमेटम, जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

1088
0
SHARE

बिहार के बेगूसराय जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपने जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में आक्रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय जिलाधिकारी का घेराव किया, इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हालांकि जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली.

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के कई जिलों के कई प्रखंडों को विभिन्न मानदंडों के आधार पर सूखाग्रस्त घोषित किया गया है लेकिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार हर साल बेगूसराय के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार ने कहा कि एक तरफ बेगूसराय के किसान सुखार से मर रहे हैं तो दूसरी ओर बाढ़ से लेकिन अभी तक बिहार सरकार अपनी कुंभ कर्णी की निद्रा में सोए हुई है उन्होंने कहा कि अगर आगामी दिनों में बिहार सरकार बेगूसराय को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करती है, तो जिला कांग्रेस कमेटी यहां से विधानसभा तक का चक्का जाम कर देगी.

रिपोर्ट- राजीव झा. बेगूसराय।

LEAVE A REPLY