पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजाबाजार इलाके के होटल क्रीश क्लार्क इन मे देर रात उस वक्त अफरा तफरी मंच गई जब होटल के लिफ्ट में 8 लोग अचानक फंस गए, दरअसल होटल क्रीश क्लार्क इन मे एक बच्चे की छट्ठी की पार्टी चल रही थी तभी छट्ठी में शामिल होने आये लोग लिफ्ट में चढ़ गए लेकिन लिफ्ट 6 लोगो के लिए था मगर लिफ्ट में 8 लोग चढ़ गए जिसके बाद लिफ्ट ओवरवेट होने की वजह से बीच मे ही फंस गया, लिफ्ट में फंसे लोगों को 2 घन्टे बाद लिफ्ट को तोड़कर निकाला गया, वही लिफ्ट से निकलने के बाद लोग हताश नजर आए और परिजनों ने होटल के मैनेजर के साथ जमकर धक्का मुक्की की और हंगामा करने लगे, वही मौके पर पहुँची एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने लोगो को शांत कराया, एक अच्छी बात यर रही कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ, लिफ्ट से निकलने बाद महिला ने बताया कि हमलोग लिफ्ट में चढ़े 6 लोगो की जगह 8 लोग चढ़ गए जिसके बाद आधे में जाकर लिफ्ट बंद हो गया और पंखा भी बंद हो गया हमलोग 2 घन्टे फंसे रहे, हमलोग छठी में आये थे, लिफ्ट में 8 लोग समेत 2 बच्चे भी थे, होटल के ऊपर कार्यक्रम चल रहा था नीचे जब खाना खाने के लिए उतरे तब लिफ्ट फंस गया, होटल के लोगो ने कोई उपाय नही किया.