5 करोड़ की लूट को रोकने में नाकाम पटना पुलिस को बिहार पुलिस करेगी पुरस्कृत

1163
0
SHARE

पटना में 5 करोड़ की लूट को रोकने में नाकाम पटना पुलिस को नीतीश की बिहार पुलिस करेगी पुरस्कृत, जी हां आप सही सुन रहे है क्योकि बिहार की सबसे बड़ी 5 करोड़ की लूट बिहार की राजधानी पटना में 21 जून को दिन दहाड़े आशियाना नगर इलाके के पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी की दूकान में हुई थी, दोपहर में 10 की संख्या में अपराधी आते है और पूरी दूकान को साफ़ कर देते है, अपराधी आधे घंटे तक दूकान के एक एक आभूषण और नकद को साफ़ करते है और 5 करोड़ के आभूषण और 13 लाख नकद लेकर आसानी से फरार हो जाते है, वही आज ठीक 10 दिनों बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र कुमार पटना पुलिस की पीठ थप थपाते हुए कहते है पुलिस ने इस मामले में लूट की योजना बनाने वाले मुख्य सरगना रवि गुप्ता समेत 3 अपराधियों को 1 करोड़ 10 लाख के आभूषण और 6 लाख नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है और इस उदभेदन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

इस पुरे मामले को देखे तो पटना पुलिस की कई लापरवाही इस मामले में देखने को मिली है.

पहली लापरवाही है की दोपहर में 30 मिनट तक दूकान में लूटपाट होता रहा और कुछ दूर पर राजिव नगर थाना है लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी,
दूसरी लापरवाही पुलिस की थी की आशियाना में अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते है और बगल के इलाके दीघा से गिरफ्तार करने में 10 दिन लग जाता है,
तीसरी लापरवाही इन दस दिनों में पुलिस के अधिकारियो ने उन पुलिस वालो पर करवाई नहीं की जो उस दिन गस्ती पर थे.
चौथी लापरवाही ये दिखी की पुलिस ने 10 में महज 3 अपराधी और पांच करोड़ की लूट में महज  1 करोड़ 10 लाख का आभूषण बरामद कर अपनी पीठ थप थपा रहे है.
पांचवी सबसे बड़ी लापरवाही पुलिस की दिखी की जब्त किये गए आभूषण का सत्यापन आभूषण के मालिक के द्वारा बिना कराये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की लूट में बरामद आभूषण उसी दूकान का था.

LEAVE A REPLY