मोदी लहर में बिहार को हुआ नुकसान!

1267
0
SHARE

पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और मोदी के इस लहर बिहार में एनडीए के 39 सांसद चुने गए, और कांग्रेस के 1 सांसद इस बार बिहार को घाटा हुआ क्योंकि इस बार जो बिहार में जो सांसद चुने गए है उनमें 56 प्रतिशत सांसदों पर संगीन आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि पिछली बार बिहार के 47 प्रतिशत सांसदों पर संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन इस बार 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, मोदी के लहर में बिहार में 56 प्रतिशत सांसद संगीन आपराधिक मामलों वाले चुने गए है, ये हम नही कह रहे है ये ADR की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, बिहार इलेक्शन वॉच, एसोसिएसन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स. ने आज एक रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया है की लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में जो सांसद निर्वाचित हुए है उनकी आपराधिक पृष्ठ भूमि, शैक्षणिक और आर्थिक पृष्ठभूमि को लेकर एक रिपोर्ट बनाया गया था, उसमें जो देखने को मिला वो चिंतित करने वाला है, क्योंकि पिछली बार 47 फीसदी सांसद जो थे उनपर संगीन धाराओं के मामला चल रहा था जो जीत कर आये थे, इस बार वो 56 प्रतिशत हो गए और साधारण मामले जो 70 प्रतिशत था वो अब 82 प्रतिशत हो गया है, वही करोड़पति सांसदों की संख्या 95 प्रतिशत हो गई है. वही बिहार इलेक्शन वॉच के संयोजक राजीव कुमार कहते है ये एक चिंताजनक बात है, इस बार पूर्ण बहुमत सरकार है तो सरकार से मांग करते है चुनाव सुधार के बारे में सोचे जो चुनाव सुधार का मुद्दा पिछले 40 साल से लटका हुआ है उसपर काम करे, क्योंकि उन्होंने चुनावी दौरा के दौरान चुनाव सुधार के मुद्दों पर प्रतिबद्धता दिखाई थी.

LEAVE A REPLY