मई दिवस पर WJAI का ऐलान ..मीडिया कामगारों के हक के लिये करेगें संघर्ष

1303
0
SHARE

डबल्यूजेएआई पटना इकाई की ओर से मई दिवस के अवसर पर डाकबंगला चौराहा स्थित पटना वन मॉल मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता बालकृष्ण ने की | इस मौके पर उन्होने कहा कि ये दिन उन मेहनतकश इंसानों को समर्पित है जो अपना खून-पसीना बहा कर अथक परिश्रम करते है और दिन रात काम करके अपने देश, राज्य ,शहर अथवा अपने गाव की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देते हैं । बालकृष्ण ने मीडिया से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कई मीडिया घरानो मे हम पत्रकार वर्ग से काम करवाकर उन्हे उनके मेहनत की कमाई नही दी जाती है और उन्हे बिना कारण के निकाल बाहर किया जाता है, ऐसे मे वो सड़क पर आने को मजबूर हो जाते हैं , लेकिन अब WJAI उन पत्रकारों के आवाज को उठाएगा और उनका वाजिव हक मिलने तक संघर्ष करेगा |

इस संगोष्ठी मे संगठन प्रभारी और उपाध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एक समय था जब मई दिवस को लोग पर्व के तर्ज पर मनाते थे लेकिन आज इसका कोई महत्त्व नहीं रह गया है। लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि अगर इस दिन की शुरुआत नहीं होती तो आज जिन अधिकारों का हम इस्तेमाल करते हैं उनके बारे में सोच भी नहीं पाते |

संगोष्ठी मे सचिव अक्षय आनंद ,उपाध्यक्ष इंद्रमोहन पांडे , संयुक्त सचिव सूरज कुमार और ATN न्यूज़ के संपादक अकरम अली ने भी अपने विचार रखे और सबने WJAI के बैनर तले मीडिया घरानो के कामगारों के हक के लिए संघर्ष जारी रखने का एलान किया |

LEAVE A REPLY