जेल में बंद एमएलसी रीतलाल यादव के गुर्गे के बेटे ने की डॉक्टर के बेटे की हत्या

4010
0
SHARE

पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक डॉकटर के बेटे की अपहरण कर हत्या कर दी गई, डॉक्टर ने अपने बेटे सत्यम की गुमशुदगी की सूचना पटना के रूपसपुर थाने दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने अनुषधन शुरू की लेकिन 28 सितम्बर को सत्यम के पिता के मोबाइल पर 50 लाख की फिरौती मांगी गयी,  जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हुए और एक टीम गठित कर मामले की जांच की गयी और आज पुलिस को सूचना मिली की सत्यम की हत्या कर दी गयी है, और उसके लाश को झाडी में फेका गया है पुलिस ने सत्यम की बॉडी रूपसपुर थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज के पास झाडी में फेका था वही पुलिस ने सत्यम के दोस्त नीरज और प्रमोद को गिरफ्तार किया है, वही अब तीसरे साथी चकिया ने भी रूपसपुर थाने में सरेंडर कर दिया है, चकिया प्रमोद और नीरज ने ही मिलकर सत्यम की हत्या की और शव को झाड़ियों में फेक दिया था, वही सिटी एसपी ने खुलासा किया है की नीरज एमएलसी रीतलाल यादव के गुर्गे का बेटा भी है.

LEAVE A REPLY