पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के कोटगस्त पुलिस चौकी के पास स्टेशनरी दुकान में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस दौरान दो युवक जख्मी हो गए, जिसमे एक स्टेशनरी दुकानदार सोनू उर्फ चतुर्भुज और दूसरा दुकान में बैठा युवक सहायक स्टेशन मास्टर गणेश कुमार जख्मी हो गए, घटना शुक्रवार 9 बजे रात की है उसके बाद अपराधी सभी फरार हो गए, अचानक गोलियों की आवाज गुंजने के बाद अफरा-तफरी मच गई आसपास की खुली दुकान बंद हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पूरा मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सहायक स्टेशन मास्टर और दुकानदार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. वहीं दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है सहायक स्टेशन मास्टर जबलपुर में रेलवे में कार्यरत है और पटना सिटी का रहने वाले है, अपराधियों ने गणेश पर ही पहले हमला किया जिससे दुकानदार को भी गोली लग गयी.