ठगी के पैसे वसूलने के लिए पटना से हुआ युवक का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया

1345
0
SHARE

पटना पुलिस ने आज ऑपरेशन विश्वास के तहत 13 अपराधियों को किया गिरफ्तार, पटना के फुलवारी इलाके से पंकज नाम के एक युवक को पांच अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया है, अपहरणकर्ता पंकज के परिजन से 25 लाख की फिरौती की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने समय रहते पंकज को बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस मामले में गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं ने खुलाशा किया है की पंकज कई महीनो पहले लाखो की ठगी कर चूका था जिसके बदले उसका अपहरण कर उनके परिवार वालो से पैसे वसूलने थे. वही अब पुलिस पंकज से भी पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY