मनीष सिन्हा ने किया बीपीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित

1393
0
SHARE

पटना , 4 जुलाई : आज पटना में बिहार पॉजिटिव संगठन ने 64वीं बीपीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों व उनके गुरुओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम के उद्धघाटन संगठन सचिव व बीजेपी एनआरबी सेल कन्वेनर मनीष सिन्हा द्वारा किया गया । उन्होंने ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा ‘ बिहार प्रशानिक सेवा में चयनित अभ्यर्थियों के सामने अब एक बड़ा जीवन है जिसमें उन्हें समाज की सेवा करनी है । पंक्ति में खड़ा आखिरी व्यक्ति को भी आपको भरोसा दिलाना है कि सरकार आपके लिए कार्य कर रही है। परीक्षा उत्तीर्ण कर आपने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है पर अब सामाजिक व जन उत्थान के लिए आप सभी को कार्य करना है। उन्होंने ने अपने अमेरिका में कार्य करते हुए जीवन की घटनाएं सुनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने भी सफल अभ्यर्थियों की हौसला अफजाई की व उन्होंने मनीष सिन्हा जी की तारीफ किया की वो अमेरिका से लौट कर पिछले एक दशक से सामाजिक कार्यों में लगे हुए है ।
कार्यक्रम में आए हुए 3 बीपीएससी शिक्षकों रहमान सर , अशोक सिंह व अभिषेक सिंह को भी द्रोणाचार्य सम्मान दिया गया । रहमान सर ने अपने संबोधन में छात्रों को आगे के जीवन में आम जनों के लिए कार्य करने कि प्रेरणा दी ।

वहीं सफल अभ्यर्थी भी सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । सम्मान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी विकाश कुमार रैंक – 604 , किशोर कुणाल रैंक -538 , कृति कमल रैंक – 1140 , रोहिणी आनंद रैंक – 1707 , रश्मि रैंक – 2094 , शाक्षी कुमारी रैंक – 384 व विकाश कुमार रैंक – 723 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। बिहार पॉजिटिव संगठन की तरफ से कुमार श्रेय , अमिताभ शंकर , चंदन सिंह , दिलीप भी मौजूद थे। मंच का संचालन नेहा नूपुर द्वारा किया गया ।

REPORT : AKSHAY DEEP

LEAVE A REPLY