दरभंगा ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों को NIA द्वारा पटना लाया गया

860
0
SHARE

17 जून को हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में NIA की टीम ने हैदराबाद से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 30 जून को गिरफ्त में आये दोनों आरोपी आज NIA के द्वारा पटना एयरपोर्ट पर लाए गये। दोनों आरोपी को पटना के NIA कोर्ट में पेश किया जायेगा। इमरान और नासिर सगे भाई है जो उत्तर प्रदेश के कैराना के रहने वाले है। 15 जून को सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन के द्वारा केमिकल बम को भेजा गया था। चलती ट्रेन में ब्लास्ट करने की बड़ी साजिश रची गयी थी।

कैराना के रहने वाले नासिर और इमरान लश्कर-ए-तैय्यबा के लिए काम करते थे और बम बनाने की ट्रेनिंग उन्होंने उसी संगठन से लिया था।

REPORT : AKSHAY DEEP

LEAVE A REPLY