पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर मुजफ्फरपुर में केस दर्ज

1072
0
SHARE
PETROLEUM MINISTER DHARMENDRA PRADHAN

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले की अदालत में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय निवासी और परिवादी तमन्ना हाशमी ने प्रधान के खिलाफ दायर उक्त परिवाद में आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम उत्पादक देशों में कच्चे तेलों की कीमत कम होने के बावजूद लगातार एक साजिश के तहत पेट्रोल-डीजल ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है।

हाशमी ने उक्त परिवाद में धारा 420, 295, 295 ए और 511 के तहत दर्ज कराया है, उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से लोग भयभीत और आक्रोशित हैं। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई मुक़र्रर की है।

REPORT : AKSHAY DEEP

LEAVE A REPLY