
बिहार में पिछले दो दिनों से stet अभियार्थयो का पटना में हंगामा चल रहा है, वही दूसरी आज पटना के कारगिल चौक पर यूथ कांग्रेस ने भी stet की परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पूतला दहन किया, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मुकुल यादव ने आरोप लगाया कि stet की बहाली में जो घोटाला देखा जा रहा है वो कही कही युवाओ के अकांछाओ का हनन किया जा रहा है, जिस तरह से शिक्षा मंत्री का बयान आता है जितने भी अभ्यर्थी उत्रीन हुए है उनकी नौकरी पक्की की जाएगी, लेकिन अब शिक्षा मंत्री का कोई बयान नही आ रहा है, इसलिए हजारो हजार अभियर्थि सड़क पर है, पहले मेरिट लिस्ट 24599 का नाम आया दूसरे लिस्ट में 24598 अभियार्थी निकले, मात्र एक ही अभियार्थी का अंतर है, लेकिन यहाँ हजार हजार अभियार्थी सड़क पर है, सरकार से मांग करते ही कि इसकी जांच में पारदर्शिता बरती जाए.

REPORT : AKSHAY DEEP