बिहार के कई जिलों में रेड, ऑरेंज, और येलो अलर्ट .

754
0
SHARE

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बारिश के कारण ही नदियों में जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

बारिश ने बिहार में खतरे की घंटी बजा दी है। ऐसे में नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं 18 जून तक के लिए 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट व अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं लोगों से आम व लीची के बगानों में न रुकने की अपील की गई है क्योंकि बिजली गिरने की संभावना है।

जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के अलावा दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय शामिल है। यहां बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने व अत्यधिक बारिश की आशंका है। लोगों को अपने घरों से कम से कम निकलने की अपील की गई है।

Report: Akshay Deep

LEAVE A REPLY