बिहार प्रवासियों का डिजिटल महाकुंभ हुआ सफल, रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल ने दिया प्रवासियों को ये खास मौका

1257
0
SHARE

बिहार में चुनावी मौसम शुरू होते ही भाजपा अपने कार्यक्रम पर लगातार जोर दे रही है, बिहार बीजेपी एन आर बी सेल के को कन्वेनर और युवा नेता मनीष सिंहा ने एक यूनिक डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन कर उसे सफल बनाया, सैकड़ों अप्रवासी बिहारी इस डिजिटल कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस कार्यक्रम की खास बात रही कि बिहार बीजेपी प्रमुख ने ऐलान कर दिया है की प्रवासी बिहारी भी दूर विदेशों और दूसरे राज्यों मेंं बैठ बिहार के विकास में शामिल हो सकते है, वो बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकते है, जिसे भाजपा अपने बिहार के चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी.

वहीं केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल भीड़ को देख कर उत्साहित दिखे और उन्होंने ने विदेशों में बैठे बिहारियों और भारतीयों की शक्ति के बारे में बताया कैसे वो विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व और दूसरे देशों की सरकार को प्रभावित करने की ताकत रखते है और साथ में बिहार में एनडीए काल में हुए विकास कार्य और आने वाले वक्त की योजनाओं से अवगत कराया.

युवा नेता एन आर बी सेल के को – कन्वेनर ने इस कार्यक्रम को कन्वेनर अवस्थी जी के साथ मिलकर सफल बनाया, मनीष सिंहा अपने भाजपा बिहार के इकाई प्रवासी बिहारी से लगातार पूरे विश्व में बैठे बिहारियों को जोड़ने में लगे हुए है,  देखने वाली बात होगी अब प्रवासी बिहारी अपने कौन कौन से सुझाव भाजपा के घोषणापत्र में शामिल करवाने में सफल होते है.

LEAVE A REPLY