कल बैठेगा प्रवासी बिहारियों का डिजिटल महामंच, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल और मनीष करेंगे विकास की बात

1932
0
SHARE

चुनावी बिगुल फूंकते ही बिहार में लगातार डिजिटल हलचल होने लगी है जहां पार्टी ऑफिस में टिकट मांगने वालों का तांता लगा है वहीं पार्टी के भीतर संगठनात्मक कार्यकर्म जोर शोर से चल रहे है, कल शाम संध्या 7 से 8 के बीच बिहार बीजेपी एनआरबी सेल के तरफ से राज्य और देश के बाहर बैठे बिहारियों को जोड़ने का कार्यकर्म शुरू होने जा रहा है, इस कार्यकर्म से जुड़कर बिहार से बाहर दिल्ली , बैंगलोर , पुणे , सूरत और विभिन्न प्रदेश और दूसरे देशों में रहने वाले एनआरबीे ( नॉन रेजिडेंशियल बिहारी ) जुड़कर अपनी बात रख सकते है और सवाल जवाब भी कर सकते है , इस प्रवासी बिहारियों के डिजिटल महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद , बीजेपी बिहार प्रमुख श्री संजय जायसवाल रहेंगे और कार्यकर्म का संचालन श्री मनीष सिंहा , एन आर बी सेल के को कन्वेनर करेंगे.

कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ज़ूम लिंक -https://us02web.zoom.us/j/4831798577

मीटिंग आईडी – 4831798577

कार्यकर्म मनीष सिंहा जी के फेसबुक पेज पर लाइव भी देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY