देश मे कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे बात करे बिहार की तो बिहार में हर रोज 70 हजार से ज्यादा लोगो की जांच हो रही है और कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, बिहार में 8 अगस्त को 3934 नए मामले सामने आए है और राजधानी पटना में एक दिन 781 कोरोना के मामले सामने आये है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 75628🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 51315 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 27975 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.37 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/ldA3IwvSfJ
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 9, 2020
वही अगर बात करे बिहार में कोरोना के मरीजो की रिकवरी रेट की तो 64 प्रतिशत से ज्यादा है जो एक अच्छी खबर है और 51 हजार 315 मरीज ठीक हुए है और कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या 27975 है.