भारत से चीन को राखी कारोबार पर 4000 करोड़ का झटका

991
0
SHARE

रिपोर्ट: सन्नी कुमारी

10 जून से शुरू किए गए चीनी सामान के बहिष्कार के बाद भारत से चीन को झटके पे झटका मिल रहा है इस वर्ष राखी के पर्व को भी हिंदुस्तानी राखी से मनाने का आह्वान किया था, इस बार एक भी राखी या राखी बनाए जाने का सामान चीन से बिल्कुल भी नहीं आया है “कैट” के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भर्तियां और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश में हर वर्ष करीब 50 करोड़ राखियों का व्यापार होता है इनकी कीमत लगभग 6000 करोड रुपए होती है इसमें से पिछले अनेक वर्षों से चीन से हर साल लगभग 4000 करोड़ रुपए का राखी का सामान आता था वहीं चीनी सामान के बहिष्कार की अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) की मुहिम रंग ला रही है रक्षाबंधन पर चीन के करीब 4000 करोड़ रुपए के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है.

LEAVE A REPLY