पटना के पुनपुन में सरपंच की दबंगई, एक विकलांग को बुरी तरह पीटा, विकलांग की स्थिति नाजुक

1651
0
SHARE

पटना के पुनपुन थाना अंतर्गत बरैपुर गाँव मे 30 जुलाई की देर रात गाँव के ही सरपंच ने अपनी दबंगई दिखाकर एक दिव्यांग को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिस्टल की बट से मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया, इस घटना के बाद दिव्यांग को आनन फानन में पीएमसीएच रेफर कर दिया जहाँ डॉ ने स्थिति को देखते हुए दिव्यांग को आईसीयू में रखा है जहाँ उसकी स्थिति नाजुक है, वही इस मामलें में दिव्यांग के भाई सिम्पू कुमार ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले हमारे गांव के सरपंच कुछ लोगों के साथ गाँव के बने चबूतरे पर बैठें थें, तभी हमारा दिव्यांग भाई मनीष कुमार अपने घर जा रहा था तभी सरपंच रामचन्द्र सिंह ने उसे लंगड़ा बोलते हुए गाली दी जिससे मनीष नाराज होकर उन्हें भी गाली दे दी, जिसके बाद वहाँ तू तू मैं मैं होने लगा, लेकिन गाँव के अन्य लोग मामलें को शांत करवा दिया.

एक दिन बाद गुरुवार को रामचन्द्र सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मनीष के घर पर आ धमके और घर मे घुस कर मनीष को बेहरमी से पीटने लगे, वहाँ उपस्थित मनीष के माँ बाबूजी ने मारपीट का विरोध किया तो रामचन्द्र सिंह और उनका साथी विकाश कुमार हथियार निकालते हुए घर के लोगों को डराने लगे और उसी हथियार से रामचन्द्र सिंह ने मनीष के माथे पर कई बार वार किया, जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

 

हंगामे की आवाज सुन आसपास के लोग वहाँ पहुँचे और उनलोगों ने भी मारपीट का विरोध किया इससे रामचन्द्र सिंह गुस्से में आकर वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को ही गाली देने लगे, परन्तु ग्रामीणों की वाद विवाद बढ़ता देख यह सभी लोग हथियार लहराते मौके से फरार हो गए, बहरहाल जब इस मामलें में थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि इस पूरी घटना की छानबीन चल रही है और इससे जो दोषी पाए जाएँगे उसपर करवाई होगी।

LEAVE A REPLY