प्रेमिका ने मांगा चाँद तो बिहार के नीरज ने खरीद ली चाँद पर एक एकड़ जमीन

1795
0
SHARE

कहते हैं पुरुषों की सफलता के पीछे एक स्त्री का हाथ जरूर होता है कुछ ऐसा ही बोधगया निवासी नीरज के साथ हुआ, प्यार में अक्सर लोग चांद को पाने की ख्वाहिश रखते हैं और इस बात को सच करते हुए नीरज कुमार ने चांद पर 1 प्लॉट खरीदने का सपना देखा और लगभग डेढ़ वर्ष परिश्रम के बाद प्रेमिका से प्रेरणा पाकर इस सपने को सच कर दिखाया,

बात करें बॉलीवुड की तो अभिनेता शाहरुख खान और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत है जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदा हालांकि सुशांत बिहार के ही निवासी हैं लेकिन प्लॉट खरीदारी में अपना पता उन्होंने मुंबई का दिया था, लेकिन गया के निरीज एक कारोबारी है जो बिहार के पहले व्यक्ति की लिस्ट में आते हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदा, वही 29 अक्टूबर 2019 को लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराया,

उसके बाद सोसायटी द्वारा मांगे गए डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन जमा किया जिसके बाद 83 सोसाइटी खाते में ऑनलाइन तरीके से भेज दिया था, नीरज ने बताया कि प्लॉट की कीमत से ज्यादा डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया काफी कठिन और लंबी है 22 जून 2020 को ईमेल के माध्यम से नीरज को सूचना मिली की चांद पर 1 एकड़ प्लॉट आपके नाम से बुकिंग कर दी गई है, फिर ऑनलाइन तरीके से ही PDF के जरिए प्लॉट का डीड भी सेंड कर दिया गया है, जिसके तहत नीरज को लूनर रिपब्लिक का सिटीजनशिप मिल गया और प्रमाण पत्र लूना सोसाइटी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया,

नीरज के पिता कृष्ण नंदन गिरी जेपी सेनानी है इनका बचपन बोधगया में बीता लेकिन पढ़ाई के लिए यह रांची चले गए इन्हें बचपन से ही कुछ अलग करने का शौक था और अपने शौक के अनुसार बीएमडब्ल्यू से चलते थे, बता दे कि नीरज आज बिंदा राहिनी न्यू वर्ल्ड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं और नीरज देश के चौथे व्यक्ति हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदा है.

Report: Sunny Kumari

LEAVE A REPLY