बड़ी ख़बर: बिहार में कोरोना विस्फोट, पटना में 235 तो सूबे में 749 पॉजिटिव मामले से मचा हड़कंप

1152
0
SHARE

बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13274 पहुंच गई है जो कि बिहार में अब तक का सबसे बड़ा करो ना विस्फोट है 749 संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक 1 दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जिसमें 749 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो सबसे ज्यादा मामले वहीं से आए हैं जहां एक साथ एक वक्त में 235 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है साथ ही बिहार के सिवान में 20 नवादा में 36 मुंगेर में 24 गोपालगंज में एक शब्द भागलपुर में 50 बेगूसराय में 67 मामले सामने आए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट में बिहार के अर्थ में 37 जिलों में संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ता नजर आ रहा है जो अब तक की सबसे बड़ी घटना है मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में मिले तेरा जादू से तेरा हजार 274 संक्रमित मरीजों में से 9338 स्वास्थ्य भी हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY