इंग्लिस टीचर निकला पटना के PNB में 52 लाख लूट का मास्टरमाइंड

1461
0
SHARE

पटना पुलिस ने 22 जून को अनीसाबाद में हुए पंजाब नेशनल बैंक से 52 लाख की डकैती करने वाले 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है पटना पुलिस ने इन अपराधियो के पास से 33 लाख नकद के साथ हथियार भी बरामद किया है एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पंजाब नेशनल बैंक में कैश की गिनती के बाद पता चला था 52 लाख की लूट हुई थी, घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाई थी जिसमे कई डेडिकेटेड ऑफिसर और 13 सिपाहियों को लगाया गया था, 27 तारीख को इस केस का उदभेदन कर लिया था 13 कॉन्स्टेबल और 9 ऑफिसर ने अथक प्रयास किया लगातार 6 दिन रेकी चला फिर पता चला जक्कनपुर में बैक कॉलोनी है पता चला ये संभव कुछ लोग हो सकते है.

जिसमे एक अमन कुमार है जो पेशे से कोचिंग चलाता है स्पोकन पढ़ाता है फिर उसकी जांच की गई और उसका फॉलो किया कई लोग साथ देखे गए जसके बाद कल रात में रेड हुआ उसके घर पर हमलोगों ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया इनमे पांचो डकैत थे, घटनास्थल से 23 लाख कैश और हथियार भी बरामद हुआ, सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी घर के बाहर से दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ, कुल मिलकर हमलोगों ने सभी के घर से 33 लाख रुपया बरामद किया है, इनमे से एक अपराधी कुछ पैसे को शराब के खरीद में भी इन्वेस्ट किया था, और उसके निशानदेही पर 85 हजार का शराब भी बरामद हुआ है और इस डकैती का मुख्य सरगना अमन कुमार है जो पेशे से इंग्लिश टीचर है, इसमे एक कंपाउंडर है और एक कराटे सिखाता है इसमे से कोई कभी जेल नही गया है, इसमे अभी 3 और लोगो को पकड़ना है जिसके पास 10 लाख है.

LEAVE A REPLY