पासिंग आउट परेड पर छाया कोरोना का साया, कैडेट्स के न पेरेंट्स और न हीं बाहर से कोई मुख्य अतिथि हुए शामिल।

919
0
SHARE

गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में 17वां पासिंग आउट परेड में गया से 17 कैडेट पास आउट हुए।कोरोना के कारण इस बार होने वाला पासिंग आउट परेड अलग दिखा सभी कैडेट्स मास्क पहने दिखे.

जून 2017 में एक साल का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एक 81 कैडेट्स को भी इस बार यहां से पासिंग आउट होना था पर लॉक डाउन की वजह से वह अप्रैल माह में यहां नहीं आ पाए और अब वे अपने कैडेट प्रशिक्षण दिन से ही पास आउट होंगे यह सभी 81 कैडेट्स अभी सिकंदराबाद के मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मऊ स्थित मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और पुणे स्थित कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग से 3 साल की टेक्निकल कोर्स कर रहे थे और अब वे इसी संस्थान से पास आउट होंगे.

इस बार पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किसी मुख्य अतिथि के द्वारा नही किया. गया ओटीए के लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा परेड का निरीक्षण किया.

LEAVE A REPLY