बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना की जांच हो रही है, वैसे में बिहार की आबादी की जांच में 375 साल लगेंगे

1038
0
SHARE

बिहार में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है और देश मे लगभग 2 महीने से लॉक डाउन है ऐसे बिहार की 12 करोड़ वाली आबादी वाले राज्य में कोरोना की जांच अगर पूरी आबादी की करनी हो तो सरकार जी रफ्तार से जांच कर रही ऐसे में सरकार को 375 साल लग जाएंगे. क्योंकि सरकार ने अब तक बिहार 53361 लोगो की जांच की है और इस रफ्तार को देखते हुए यही लगता है मि अगर बिहार की आबादी के हिसाब से देखे तो सरकार 375 साल में बिहार की इस 12 करोड़ की आबादी का कोरोना टेस्ट कर पायेगी.

जरा समझिए:

60 दिन में 53 हजार मरीजो की जांच हुई

यानी 2 महीने

यानी 1 महीने में 26500

26500×4500 महीना =119250000+ लगभग बिहार की आबादी

4500 महीना को अगर साल में जोड़ते है

तो 12महीना ×375साल =4500 महीना

LEAVE A REPLY