तेलंगाना से आये बिहारी मज़दूरों ने पटना में किया हंगामा

934
0
SHARE

देश मे लॉक डाउन की वजह से बिहारी मजदूर बिहार वापस आ रहे है और बिहार सरकार मजदूरो को लाने और उनके कोरेन्टीन की पूरी व्यवस्था का दावा कर रही लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही की वजह से मजदूरो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, आज तेलंगाना से हाजीपुर आये मजदूरो को आरा जाना था लेकिन हाजीपुर से आरा के लिए खुली बस सैकड़ो मजदूर पटना के करबिगहिया के पाया उतार दिया जिसके बाद मजदूर हंगामा करने लगे, और सड़क जाम कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस मजदूरो को समझाने लगी लेकिन मजदूरो का कहना था सरकार रोज नए नए दावे करती है और मजदूरो को बीच सड़क छोड़ दिया जाता है जबतक हमलोगों को अपने जिले नही भेजा जाएगा वो सड़क से हटेंगे नही.

वही हाजीपुर से जिस बस से मजदूर आ रहे थे उस बस के ड्राइवर का कहना था कि उन्हें इन मजदूरो पटना उतारने का आदेश डीटीओ ने दिया है.

 

LEAVE A REPLY