पटना में आज एक दिन में मिले कोरोना के 56 मरीज, बिहार का आंकड़ा हुआ 1284

1481
0
SHARE

बिहार की राजधानी पटना में आज एक साथ 56 कोरोना के पोस्टिव मरीज मिले है जिसका बाद पटना के लोग दहशत में है क्योंकि इतने मरीज पटना में एक साथ कभी नही मिले थे, आज लॉक डाउन 3 खत्म होने के एक दिन पहले इतने मरीज मिलने के बाद पटना के लोग काफी दशहत में है.

आज बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है जिसमे साफ साफ लिखा है बीएमपी के जवान कोरोना के पोस्टिव मरीज है और बाढ़ में कोरोना के मरीज मिले है. और अब तक बिहार में कोरोना के मरीजो की संख्या 1284 हो गई है.

LEAVE A REPLY