बिहार की राजधानी पटना में तेजी से कोरोना पाव पसार रहा है और देर रात 8 कोरोना पोसेटिव मरीज मिलने से हड़कंप मंच गया है, पटना के खाजपुरा ईलाके से 8 लोग मिलने के बाद अब बिहार में कुल कोरोना के मरीजो की संख्या 170 हो गई है इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है, पटना के खाजपुरा में जो 8 मरीज मिले है उसमें 7 लोग 8 साल की बच्ची के साथ 57 साल तक कि महिला है और एक 35 साल का पुरुष है.
#BiharFightsCorona 6th update of the day.8 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 170. 1-male 35 years and 7-females 8,14,23,23,24,30,57 years from khajpura,patna. contact tracing on .
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) April 23, 2020