पटना में कस्टम विभाग के सुप्रिटेंडेंट को लॉक डाउन में धौस दिखाना पड़ा महंगा, पहुँचे हवालात

1375
0
SHARE

देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है और ऐसे में सबको घर मे रहने की अपील की जा रही है लेकिन पटना कस्टम विभाग के सुप्रिटेंडेंट को यातायात पुलिस पर धौस दिखाना पड़ा महंगा, दरअसल पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के कुर्जी ईलाके में ट्रैफिक पुलिस ने एक बाईक सवार का चालान काट दिया, बाईक सवार कस्टम में सुप्रिटेंडेंट का रिस्तेदार था और उसने सुप्रिटेंडेंट साहब को छुड़वाने के लिए बुलाया और कस्टम के सुप्रिटेंडेंट साहब ने अपना धौस जमाना शुरू किया इस बीच ट्रैफिक पुलिस और सुप्रिटेंडेंट साहब के बीच झड़प हुई और इस घटना में ट्रैफिक पुलिस घायल हो गया जसीके बाद पुलिस ने सुप्रिटेंडेंट साहब को पुलिस गिरफ्तार कर पाटलिपुत्रा थाना ले आई, वही मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्राफिक एसपी डि अमर्केश भी पाटलिपुत्रा थाना पहुँचे और पूरे मामले की जांच की और बताया की सुबह कुर्जी मोड़ पर चेकिंग चल रहा था, वही उनके संबधी का चालान ट्रैफिक पोस्ट पर कटा था उसी को छुड़वाने आये थे, बाईक ऑनर के साथ और पुलिसकर्मियों के साथ बत्तमीजी करके पुलिस को घायल भी कर दिए है उसी के क्रम में हमलोग उसको यहाँ लेकर आये है

LEAVE A REPLY