कोरोना वायरस के डर से पूरे देश में अलर्ट है और बिहार में भी बिहार सरकार ने एतिहात के तौर पर कई बड़े फैसले लिए हैं जहां एक ओर सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है वहीं अब सरकार ने फिर एक और बड़ा फैसला लिया है सरकार ने अब सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्टलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है.
जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि 31 मार्च तक जितने भी प्राइवेट सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल और लॉज को बंद किया जाए, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने एडवाइजरी जारी की है आपको बता दें की बिहार के सभी स्कूल और कॉलेज बंद है और उसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है.