दिल्ली में caa के प्रोटेस्ट के दौरान जफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास शाहरुख नाम के दंगाई ने एक पुलिस कर्मी पर गोली तान दिया था और कई राउंड गोली चलाकर वहा से फरार हो गया था वही दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद कई खुलासे हुए है, शाहरुख ने जिस बंदूक से गोली चलाई थी वो बंदूक बिहार के मुंगेर का है और उसे शाहरुख ने 2 साल पहले अपने लेबर जो बिहार का रहने वाला है उससे मंगवाया था.
दिल्ली पुलिस ने 3 मार्च को प्रेम कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शाहरुख की एक दुकान है जिसमे बिहार का एक लेबर काम करता है जिससे शाहरुख ने 2 साल पहले मुंगेर से बंदूक मंगवाया था।