पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, मुंबई से यात्री पहुँचे पटना मगर सामान रह गया मुंबई में

932
0
SHARE
मुंबई से पटना पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI673 के दर्जनों यात्रियों का सामान रह गया मुंबई में, पटना एयरपोर्ट पहुंचे यात्री हुए परेशान, एयरपोर्ट के अंदर हंगामा करने लगे, दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 673 सुबह मुंबई से आठ बजकर बिस मिनट में उड़ान भर्ती है और पटना दस बजकर बिस मिनट में पटना पहुँचती है लेकिन फ्लाइट भी लेट पहुंची और दर्जनों यात्रियों का सामान मुंबई एयरपोर्ट पर ही रह गया, पटना पहुंचे दर्जनों यात्री घंटो सामान का इंतजार करते रहे लेकिन उनका सामान नहीं आया जिसके बाद एयर इंडिया के स्टाफ से जब यात्रियों ने पूछा की हमारा सामान कब आएगा तो एयर इंडिया के स्टाफ ने बताया की आपका सामान कल आपके घर भेज दिया जायेगा,
वही मुंबई से पटना आये यात्री मणिभूषण सिन्हा ने बताया की की हमलोग शादी में आये है और हमारा पूरा सामान मुंबई में ही छूट गया और 20 से 25 लोग ऐसे है जिनका सामान नहीं मिला है, और एयर इंडिया के तरफ से कोई साफ़ जानकारी भी नहीं दी जा रही है.

LEAVE A REPLY