केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया पोस्टल पार्क का उद्घाटन

924
0
SHARE

पटना के पी.एन. टी कॉलोनी में पोस्टल पार्क, किदवईपूरी का लोकार्पण एव गांधी जी के 150 वें जयंती पर पूर्वी बिहार प्रक्षेत्र द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को फिलेटलिक श्रद्धांजलि 2020 मेमरेबिलिया “गांधी जी बिहार में” का पटनासाहिब सासंद सह केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के कर कमलों से सम्पन्न हुआ | साथ ही पोस्टल पार्क के प्रांगण में 2020 मेमरेविलिया “गांधी जी बिहार में” एव इसी थीम पर आधारित एक टेबल कैलेंडर का विमोचन केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा किया गया | यह मेमरिविया राष्ट्रपिता गांधी को फिलेटलिक संकलन है जिसमे आप गांधी जी के स्वंतत्रता संग्राम के दौरान बिहार में उनके द्वारा चलाये गए आंदोलन एव उनकी भूमिका को टिकटों के माध्यम से रूबरू होते है | यह मेमरिविलिया सभी स्कूली छात्र- छात्राओं,अभिभावक एव फिलेटेलिस्ट के लिए एक बेहतरीन संकलन है | इसी प्रकार गांधी थीम पर आधारित टेबल कैलेंडर न सिर्फ आपके ड्राविंग रूम, ऑफिस टेबल की शोभा बढ़ायेगा |

उद्धगाटन समारोह की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार,मुख्य डाक महाध्यक्ष,बिहार ने किया, श्री प्रसाद ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरी क्षेत्रों में पार्क जैसी उपयोगी जगहों की नितांत कमी होती जा रही है | मकानों,सड़को एवं शहर के विकास के लिए पेड़ो की कटाई की जा रही है | वही दूसरी ओर सड़क पर चलने वाली वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे प्रदूषण की स्थिति गंभीर है | पटना में बढ़ते प्रदूषण का यह आलम है कि वह प्रदूषण इंडेक्स में भारत के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से एक हो गया है.

जहां आम जनता को स्वच्छ हवा एव वातावरण का मिलना तथा टहलने, घूमने फिरने के लिए उपयुक्त स्थान की लगातार कमी होती जा रही है,वही बच्चों के खेल-कूद के मैदान घटते जा रहे है | आज अनेकों मुहल्लों में पार्क उपलब्ध नही है | ऐसी स्थिति में यह पोस्टल पार्क किदवईपूरी ,श्रीकृष्णनगर ,नागेश्वर कॉलोनी , आई. ए.एस कॉलोनी एव आस-पास के अन्य लोगो के लिए वरदान से कम नही है | व्यायामशाला के उपकरणों से लैस एवं पेड़ पौधों से पूर्ण यह पार्क लोगों के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी साबित होगा | साथ ही नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए खेल-कूद एवं मनोरंजन का एक प्रमुख केंद्र होगा | कार्यक्रम में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन जी भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY