राबड़ी देवी ने अपनी बहू का सामान भेजा उसके मायके, समधी ने कहा करेंगे Fir

1184
0
SHARE

पटना में फिर दो बड़े राजनितिक घराने के बिच आज शुरू हुआ हाईबोल्टेज ड्रामा, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के घर देर शाम दो पिकअप से राबड़ी से के आवास से चन्द्रिका राय के घर यानी ऐश्वर्या राय के मायके उनका घरेलु सामान वापस भेजवाया गया, लेकिन चन्द्रिका राय ने सामान वापस लेने से इंकार कर दिया और फ़साने की साजिश रचने की बात करने लगे, मामला फिर महिला थाने पंहुचा ार महिला थाना दोनों पक्ष से पूछताछ में जुट गई है वही चन्द्रिका राय ने बताया की आज 6:00 बजे के आसपास मेरे सुरक्षाकर्मी ने फोन किया कि राबड़ी देवी के घर से उनके पांच सिक्योरिटी दो पिकअप सामान लेकर के आए हैं और कह रहे हैं कि यह सामान को हम आपके घर पर उतारेंगे मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि मैं सर से पूछ लेता हूं लेकिन उन लोगों ने कहा कि नहीं राबड़ी देवी का आदेश है सामान को वहां पर डंप करके आना है मुझे गुस्सा आया मैं बाहर निकला मैंने पूछा कौन हो तुम लोग उन लोगों ने कहा कि मुझे राबड़ी देवी ने भेजा है यह सामान आपको देना है तो मैंने कहा कोई कागज है कोई लिस्ट है सामान का कहां से हो उन लोगों ने कहा कुछ नहीं हम लोग को आदेश है यहां उतार देना है मैंने कहा मैं तुम्हारी औकात है क्या कि तुम यहां उतार दोगे मैंने पुलिस ऑफिसर को फोन लगाया पता नहीं इसमें क्या समान हो सकता है कोई भी इनलीगल समान हो सकता है कोई भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है और फसाने का भी काम कर सकते हैं यह लोग क्या है क्या नहीं है कोई ऑफिसर आएगा ना इसके साथ या कोई उनके घर का व्यक्ति मुझे फोन किया होता मैं यह सामान भेज रहा हूं तो मैं सोचता इस बात पर लेकिन बिना सोचे इस तरह से उन लोगों ने काम किया सभी जानते हैं कि प्रताड़ना के मामले में केस चल रहा है राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को घर से बाहर निकाला था प्रताड़ना का काम किया था उस मामले में भी कैसे और ऐश्वर्या का सारा सामान वही है जो सबसे निजी सामान होता है मोबाइल वह भी उन्होंने नहीं देने का काम किया और इस तरह से यह लोग कर रही हैं मुझे पूरा शक है कि साजिश के तहत हम लोगों को फंसाने का काम कर रही हैं वहां पर इनका स्त्री धन है निजी सामान है इनके पासपोर्ट है इनका सर्टिफिकेट है मैं fir करने जा रहा हूं इस तरह से सामान भेज करके हम लोगों को फंसाने की साजिश हो सकती है या दूसरा भी इन लोगों के मन में बात हो सकता है जो लोग आए थे यहां पर उन लोगों पर f.i.r. करेंगे .

वही राबड़ी देवी के आवास से ऐश्वर्या के घर सामान लेकर आने वाले पिकअप के ड्राइवर ने बताया की यह समान तेजस्वी जी यानी राबड़ी देवी के घर से लेकर आ रहे हैं ताला हुआ लगा हुआ था ताला तोड़कर बोले कि यह सामान सब लोड करना है वहां कैमरामैन था जो एक-एक सामान का वीडियो रिकॉर्डिंग किया है गालिब पर टोटल सामान रख आया है फिर बॉडीगार्ड बोला कि हमारे पीछे-पीछे चलिए यहां पर लेकर आए तो यह लोग बोल रहे हैं नहीं सामान रिसीव करेंगे और बॉडीगार्ड लोग चले गए हम लोग यहीं रह गए तेजस्वी जी के आवास पर से लेकर आ रहे हैं .

वही आपको बता दे की तेजप्रताप राय और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला अभी न्यायालय में है और न्यालय ने तेज प्रताप को 22 हजार महीना ऐश्वर्या को देने का आदेश दिया है, और तालक के केस को लड़ने में होने वाले खर्च का भी वहन करने का आदेश दिया है, लेकिन इन सबके बिच फिर एक नया बवाल सामान को लेकर खड़ा हो गया है और चन्द्रिका राय फिर लालू परिवार को FIR दर्ज करने की बात कर रहे है.

LEAVE A REPLY