पटना में जिला अवर निबंधक संजय कुमार के घर से विजलेंस को मिले 37 लाख रुपये कैश

1129
0
SHARE

जिला अवर निबंधक संजय कुमार के घर से विजलेंस को मिले 37 लाख रुपये कैश, निबंधक ने 10 लाख रुपयों का kvp और nsc में कर रखा था निवेश, संजय कुमार के बैंक एकाउंट में 4 लाख रुपये मौजूद है, पटना में निबंधक के 2 फ्लैट की जानकारी भी मिली थी विजलेंस को, बेटी को कटिहार मेडिकल कॉलेज में पढ़ा रहे हैं संजय कुमार गवालिया और
बेटा पटना iit में पढ़ रहा, निबंधक पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है, विजलेंस dsp संतोष कुमार ने बताया कि अभी विजलेंस की रेड जारी है संपत्ति के बारे में और पता लगाया जा रहा और निबंधक से पूछताछ जारी.

LEAVE A REPLY