पटना में 4 करोड़ के ब्रॉउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

928
0
SHARE
बिहार में शराबबंदी है लेकिन नशे के सौदागर बिहार में नशे की व्यपार के लिए कई हतकंडे अपना रहे है, जहा हर रोज बिहार शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जा रही है वही दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में 4 करोड़ के ब्रॉउन शुगर को पटना पुलिस ने एक लक्सरी गाड़ी से जब्त किया है वही पुलिस ने 3 लोगो को भी गिरफ्तार किया है जो पटना में 4 करोड़ का ब्रॉउन शुगर लेकर घूम रहे थे, घटना पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की है जहा पटना पुलिस ने एस ड्राइव चलाकर 10 किलो के ब्राउन सुगर बरामद किया है, ब्राउन शुगर की कीमत 4 करोड़ से अधिक बताई जा रही है, पीरबहोर पुलिस ने एक पजेरो कार में 3 तस्कर के साथ 4 करोड़ के ब्रॉउन शुगर को जब्त किया है, वही गिरफ्तार तस्कर के पास लाखो की संपत्ति भी अर्जित की है वही पुलिस अब उनकी इस अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करेगी, और इस बड़ी सफलता हाशिल करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

LEAVE A REPLY