पटना में पत्रकार की पिटाई मामले में बिहार के DGP ने कार्यवाई का दिया आश्वासन

1153
0
SHARE

पटना के पाटलिपुत्रा थाने में पत्रकार जयकांत चौधरी की पिटाई मामले में आज वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के पटना चैप्टर के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित पत्रकार की पत्नी के साथ बिहार के पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन सौपा, प्रतिनिधिमंडल में विशेष तौर पर वेब जर्नलिस्ट एसोसिएसन ऑफ इंडिया के नेशनल सेक्रेटरी और पटना चैप्टर के अध्यक्ष उपस्थित थे, पीड़ित की पत्नी ने डीजीपी को बताया कि पटना के पाटलीपुत्र थाने में सोमवार कि शाम न्यूज़ कवर करने गए पत्रकार जयकान्त चौधरी को सिर्फ न्यूज़ कवर करने से रोकने के लिए पुलिस ने बर्बरतापूर्ण पिटाई की, जिसके कारण उन्हें पीएमसीएच मे भर्ती करना पड़ा था। यह घटना बेहद ही शर्मनाक है। प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले के दोषी लोगों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई करने की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटना किसी अन्य पत्रकार के साथ न हो.

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएसन ऑफ इंडिया द्वारा दिये गए ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने एसएसपी पटना को इस मामले की त्वरित जांच करने का आदेश दिया और WJAI के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस बात के लिए पूरे पुलिस महकमा को विशेष निर्देश जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY