पटना में देर रात पटना जीपीओ गोलंबर के पास कोतवाली पुलिस ने होंडा सिटी के साथ को युवक को थाने ले गई, दरअसल कोतवाली पुलिस की गस्ती गाड़ी जीपीओ गोलंबर के पास खड़ी थी उसी दौरान रात के 12 बजे स्टेशन की ओर से आ रही होंडा सिटी कार को रुकवाया जिसमे भारत सरकार के कस्टम डिपार्टमेंट का बोर्ड लगा था, लेकिन गाड़ी रुकते ही उसमे सवार 2 युवक गाड़ी से कूदकर भाग निकले, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार बाकी दो युवकों को फौरन गाड़ी से उतार पूछताछ की दोनों ने साफ साफ पुलिस को नही बताया जिसके बाद पुलिस दोनों युवक को कोतवाली थाना ले गई और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है,
वही चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दोनों युवकों से पूछा कि गाड़ी किसकी है तो गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी भाड़े पर कस्टम डिपार्टमेंट में चलती है, लेकिन देर रात इस गाड़ी को लेकर घूमने के बारे में जब पुलिस ने पूछा तो दोनों युवकों ने कुछ नही बताया और उन दोनों युवकों के बारे में भी नही बताया जो गाड़ी से कूदकर फरार हुए थे, फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन के जुट गई है।