मोक्ष की धरती गया

1541
0
SHARE

गया जिसे मोक्ष की धरती भी कहा जाता है।हिंदु धर्म के अनुसार ऐसी मान्यता है की गया में जिसका श्राद्ध हो गया हो, उसका पुनर्जम नहीं होता। यही वजह है की दूर दूर से लोग गया जी में अपने पितरों की मुक्ति के लिये श्राद्ध कर्म और पिंड दान को करवाने के लिये आते हैं ताकी उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो सके।

LEAVE A REPLY