पटना में आज भीम सेना ने बिहार बहुजन न्याय मंच के बैनर टेल पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अधिकार यात्रा निकाल राज भवन मार्च किया, ये सभी दलित-आदिवासी छात्रों के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, पटना के अमेडकर छात्रावास से सैकड़ो छात्र हाथो में जय भीम का झंडा लिए गाँधी मैदान होते हुए सभी छात्र छात्राये राजभवन मार्च कर रहे थे, लेकिन पटना के डाकबंगला चौराहा पर सभी को रोक दिया गया, जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना के डाकबंगला चौराहा को जाम कर दिया, घंटो यातायात बाधित होने के बाद पटना पुलिस ने कई बार चेतावनी दी जाम को हटाने की लेकिन ये लोग नहीं माने, पुलिस ने करवाई करते हुए भीम सेना के कई कार्यकर्ता को हिराशत में ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने बाकी प्रदर्शनकारी को वापस लौटने की चेतवानी देकर जाम को खाली कराया.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, जिसमे लगातार 2016 से बजट में कटौती की है, 2016 से पहले हमारा जो पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप था 5 सौ से 6 सौ करोड़ रुपया था, जिसे घटाकर सरकार ने मात्र 118 करोड़ कर दिया, और ऐसे स्थिति में हमारी आबादी बढ़ रही है लेकिन बजट बढ़ नहीं रही है और सरकार लगातार कटौती कर रही है, हमलोग आगे पढ़ना चाहते है हम भी डॉकटर आईएस आईपीएस बनना चाहते है, इसलिए हमारी सरकार से मांग है की जैसेहमलोगो पहले पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मिल रहा था मिलते रहे और जो 2016 में सरकार ने सर्कुलर जारी किया था उसे वापस ले.