पटना में बंधन बैंक को बंधक बनाकर 7 लाख लूटा

1729
0
SHARE
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, पटना में दिन दहाड़े आज अपराधियों ने बैंक लूटा और देर रात 4 एटीएम को भी लूट लिया, दरअसल गुरुवार की दोपहर  पटना के राजीव नगर बंधन बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने  7 लाख रुपए से अधिक की रकम लूट लिया, घटना  पटना पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गए क्योकि पटना में एक दिन पहले बुधवार की रात पटना सिटी में 3 और कदमकुआं में एक एटीएम को अपराधी लूट चुके थे, घटना के बाद पटना की नई एसपी गरिमा मलिक ने बंधक बैंक के 7 लाख रुपए लूटे जाने कर पुष्टि की है उन्होंने बताया की  इस घटना की जाँच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी, वही बंधन बैंक के कर्मी ने बताया की बैंक के कर्मियों को कैश काउंटर के पास 7 हथियारबंद नकाबपोश अपरधियों ने बंधक बनाया घटना दोपहर 2 बजकर 50  मिनट की है और 3 बजे तक अपराधी पैसा लूटकर चले गए।

LEAVE A REPLY