Exclusive: लालू से मिलने रांची जा रहे तेज प्रताप हुए रास्ते मे बीमार, जहानाबाद में डॉक्टरों ने की जांच

1425
0
SHARE

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार की देर शाम अपने बीमार पिता से मिलने सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हुए, लेकिन ठंड का पारा गिरने से तेज प्रताप की तबियत रास्ते में ही बिगड़ने लगी, जिसके तेज प्रताप के साथ जा रहे उनके नेताओ ने उन्हें जहानाबाद रुकने को कहा, तेज प्रताप जहानाबाद रुके जहा डॉक्टर ने उनकी जांच की और आराम करने को कहा, डॉक्टर ने बताया डिप्रेशन की वजह से बीपी लो हो गया है, जिसके बाद तेज प्रताप को जहानाबाद रुकना पड़ा, अभी तेज प्रताप जहानाबाद में आराम कर रहे है, उनके साथ उनके करीबी चंद्रप्रकाश यादव और विधायक सुदय यादव है।

LEAVE A REPLY