पटना में जालंधर के छात्र रमनदीप को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पटना बुलाकर किया गया अपहरण, छात्र के पिता से जालंधर में नौकरी के एवज में ठगों ने ले लिया 26 लाख रुपये, ठगों की एक टीम ने पटना में 5 दिनों तक छात्र को पटना के एजी कालोनी में बंधक बनाकर रखा था और डरा धमकाकर पिता से कहने को कहा कि वो कनेडा में है, जिसके बाद पिता ने दे दिया 26 लाख रुपये, वही जब युवक की हत्या करने की प्लांनिग की गई तब शनिवारको युवक अपहरणकर्ताओं से भिड़कर वहा से भाग निकला और शास्त्रीनगर थाने पहुँचा, पुलिस ने दी परिजन को सूचना पटना आने पर परिजन ने बताया उनसे ठगी कर ली गई है 26 लाख रुपये, अब शास्त्रीनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वही उन अपहरणकर्ताओं की भी तलाश कर रही है जिसने युवक कों पटना में किडनैप करके रखा था.