ExclusiveVideo: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेंका चप्पल, बाल बाल बचे

1641
0
SHARE

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दूसरी बार फेका गया चप्पल, लेकिन इस बार चप्पल नीतीश कुमार को छू नही पाई, दरअसल पटना के ज्ञान भवन में आज जदयू की ओर से छात्र समागम के दौरान आज एक चंदन नाम के युवक ने चप्पल फेक दिया, चप्पल नीतीश कुमार के पास मंच पर जाकर गिरी, और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी ने चप्पल फौरन मंच से हटाया.
वही जदयू के कार्यकर्ताओं ने युवक की इस हरकत के बाद उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया, वही युवक से पूछताछ पटना के एसएसपी ने को और बताया कि युवक औरंगाबाद का रहने वाला है उसकी दिमागी हालात ठीक नही है, और अब उसका मेडिकल जांच कराया जाएगा, युवक अपने चचेरे भाई कुंदन के साथ आया था जो औरंगाबाद में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष है. वही औरंगाबाद के छात्र जदयू के अध्यक्ष ने भी बताया कि उसके भाई की दिमागी हालात ठीक नही है और औरंगाबाद से जब बस खुली  थी तब वो भी उसमे छठ गया था और पटना आया.

LEAVE A REPLY