Video: पटना से नेपाल बस सेवा शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी

1498
0
SHARE

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया आज भारत नेपाल बस सेवा का शुभारम्भ, नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना, बोध गया- पटना-  काठमांडू और पटना से जनकपुर के लिए बस सेवा की शुरुवात की गयी है, भारत और नेपाल देश की मित्रता और व्यवसाय की ओर से बहुत ही जरुरी था, वही इस बस की खासियत की बात की जाए तो बस में वाईफाई और जीपीएस की सुविधा है, जल्द ही इस बस को लोग ऑनलाइन बुक भी कर सकते है, अभी जो बस का किराया तय किया गया है पटना से काठमांडू का 1015 रुपया है और बोध गया से काठमांडू का 1250 रुपया निर्धारित किया गया है. आज चार लक्सरी बस को भारत से डाइरेक्ट नेपाल रवाना किया गया.

LEAVE A REPLY