तेजस्वी यादव ने कहा है की अभी तो मुजफ्फरपुर मामले में एक मंत्री का इस्तीफा हुआ है लेकिन मामले दिन-प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं और इसमें जो कई और मंत्रियों का नाम आ रहा है और हमने तो पहले भी कहा था जो वहां के स्थानीय विधायक हैं जो मंत्री के रूप में कायम हैं उनका इतना बड़ा इंवॉल्वमेंट है हम तो जानना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सुशील मोदी जी इस्तीफा देंगे या हम लोगों को इस्तीफा दिलवाना पड़ेगा यह नीतीश कुमार और सुशील मोदी डिसाइड करें अगर जल्द से जल्द इस्तीफा नहीं दिलाते हैं तो नया जो बम है उसको हम लोग फोड़ने का काम करेंगे सारी चीजें हैं सामने आई हैं और यह मुख्यमंत्री के संज्ञान में है उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में है पूरे तरीके से बृजेश ठाकुर के केस में बालिका गृह केस में कई ऐसे बड़े-बड़े लोग अधिकारी और मंत्री रसूख वाले को बचाने का प्रयास नीतीश कुमार जी कर रहे हैं, हमलोगों का मांग है कि एक शेल्टर होम नहीं टिस का जो रिपोर्ट है उसे पब्लिक डोमेन में सार्वजनिक किया जाए उसमें 11 से 15 ऐसे बिहार में शेल्टर होम हैं जहां इस तरह का काम चल रहा है.