लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने क्षेत्र में खूब भ्रमण कर रहे हैं लेकिन बिहार में अमित शाह के आने पर तेज प्रताप 12 जुलाई को नजर नहीं आए लेकिन आज जैसे ही 13 जुलाई को अमित शाह पटना से वापस लौटे उसके बाद ही तेजप्रताप अपने क्षेत्र महुआ में नजर आए तेज प्रताप महुआ में कई जगह अपनी जनता की समस्या सुनते नजर आए वही जब भूख लगी तो तेज प्रताप यादव महुआ के माधौल में महादलितों के साथ बैठकर सरसों की साग और मक्के की रोटी खाने लगे. वही तेज प्रताप यादव ने सरसों की साग और मक्के की रोटी खाते हुए वीडियो भी अपने Facebook अकाउंट पर शेयर किया है.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2131352100420082&id=1629269643961666