Video: अमित शाह के जाते ही महुआ में दिखे तेज प्रताप, मक्के की रोटी और खा रहे है सरसो का साग

1534
0
SHARE

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने क्षेत्र में खूब भ्रमण कर रहे हैं लेकिन बिहार में अमित शाह के आने पर तेज प्रताप 12 जुलाई को नजर नहीं आए लेकिन आज जैसे ही 13 जुलाई को अमित शाह पटना से वापस लौटे उसके बाद ही तेजप्रताप अपने क्षेत्र महुआ में नजर आए तेज प्रताप महुआ में कई जगह अपनी जनता की समस्या सुनते नजर आए वही जब भूख लगी तो तेज प्रताप यादव महुआ के माधौल में महादलितों के साथ बैठकर सरसों की साग और मक्के की रोटी खाने लगे. वही तेज प्रताप यादव ने सरसों की साग और मक्के की रोटी खाते हुए वीडियो भी अपने Facebook अकाउंट पर शेयर किया है.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2131352100420082&id=1629269643961666

LEAVE A REPLY