पटना में अमित शाह के दौरे से सरकार की फजीहत, पटना हाईकोर्ट ने लगाया फटकार

1332
0
SHARE

12 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुंचे थे, और उनकी खातिरदारी में सरकारी महकमा भी लगा हुआ था, जिसकी वजह से पटना में यातायात भी बाधित हुई, जिसपर पटना हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से पूछा क्या ये सरकारी कार्यक्रम था जिसके लिए यातायात बाधित हुआ जिसकी वजह से न्यालय की करवाई भी बाधित हुई और न्यायाधीश और अधिवक्ता को आने में दिक्कत हुई, साथ ही पटना हाईकोर्ट के न्याय मूर्ति अहसानुद्दीन  अमानुल्लाह ने आज बिहार के मुख्य सचिव, बिहार के डीजीपी, ट्रैफिक एसपी, और सभी वरीय पदाधिकारी को न्यालय बुलाया और सभी को फटकार लगाते हुए न्यालय ने पूछा की आखिर ये कब तक चलेगा, आप कोर्ट को सुनिश्चित कीजिए की आगे ऐसी गलती न हो.

LEAVE A REPLY